प्रदेश की मौजूदा पेयजल स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार
जयपुर। राजस्थान प्रदेश काग्रेस कमेटी उधोग एवम व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल तथा महामंत्री एवम प्रवक्ता सुमित काल्या ने राज्य में मौजूदा पेयजल संकट की और ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार से आग्रह किया हैं कि वह प्रदेश की मौजूदा पेयजल स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे ताकी यह साफ हो कि प्रदेश में तीन साल से चल रहे बहुचर्चित जल स्वालम्बन अभियान के अन्तर्गत क्या हुआ। सीताराम अग्रवाल तथा सुमित काल्या ने आरोप लगाया कि वर्तमान मे पेयजल संकट गहरा गया है. राज्य में अकाल के हालात के समय भी ऐसा संकट नही था। इस सरकार ने दावा किया था कि जल स्वालम्बन अभियान से हालात बेहतर होगे, पर सरकार व जनता के अरबो रूपये फूकने के बाद भी हालात और बदतर हो गये हैं. इससे साफ है कि सरकार इन कार्यो पर निगरानी नही रख पाई। प्रकोष्ठ पदाधिकारियो ने कहा कि पेयजल को लेकर रोजाना नागरिकों मे मार पिटाई की खबरे आ रही हैं. प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनती जा रही हैं विभाग पेयजल की आपूर्ति मे बुरी तरह विफल हो गया है पर सरकार को आम आइमी की कोई चिन्ता नही है।