BJP government is anti-Dalit: Mayawati
BJP government is anti-Dalit: Mayawati

सहारनपुर। जातीय हिंसा की चपेट में चल रहे उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में प्रभावित परिवारों से मिलने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पहुंची। मायावती हिंसा के शिकार लोगों से मिली और उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया। इस दौरान मायावती ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश में जब से भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने हैं तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। धर्म और जाति के आधार पर टकराव हो रहे हैं। वंचित, दलित और गरीब वर्ग की सुरक्षा भगवान भरोसे है। कानून नाम की कोई चीज नहीं है। मायावती ने कहा कि योगी सरकार दलित विरोधी है। इस राज में दलित समाज के साथ उत्पीडऩ की घटनाएं बढऩे लगी है। सहारनपुर में हिंसा के बावजूद सरकार पीडित परिवारों को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। खुलेआम दंगाई हमला कर रहे हैं। इन्हें सरकार की शह होने के आरोप लगाए। मायावती ने पार्टी फंड से सभी पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मायावती ने चेताया है कि अगर दलित समाज पर उत्पीडऩ व हमले बंद नहीं हुए और उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज किया जाएगा। मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि उन पर हमले हो सकते हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।

LEAVE A REPLY