bhaajapa ne karmachaariyon par julm kiya, ham karegen samasyaon ka samaadhaan: khaachariyaavaas

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज किशनपोल विधानसभा के किषनपोल एवं जौहरी बाजार ब्लाॅक कांग्रेस की मीटिंग में सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान की सरकार अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करके विष्वविद्यालय और काॅलेजों का माहौल खराब कर रही है। राज्य सरकार हर वर्ष विष्वविद्यालय और काॅलेज छात्रसंघ चुनावों के नियम बदल देती है, इससे छात्रों को भारी परेषानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा है। प्रदेश में नौजवानों को रोजगार और अधिकार दिलाने के लिये प्रदेश के विष्वविद्यालय और काॅलेजों के छात्रों को लेकर कांग्रेस बडा आंदोलन करेगी। खाचरियावास ने कहा कि सभी बूथों पर 27-27 युवाओं की नियुक्तियां की जा रही है। प्रत्येक बूथ पर 15 बूथ कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करना अनिवार्य है, जो बूथ कार्यकर्ता नहीं बनायेगें उन संगठन पदाधिकारियों के विरूद्ध एआईसीसी को रिपोर्ट भेजी जायेगी। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि जरूरी नहीं है कि मंच पर बैठे लोग चुनाव लड़े। सामने जो कार्यकर्ता बैठे हैं वो भी चुनाव लड़ सकते हैं उनका भी कांग्रेस पार्टी में पूरा अधिकार है।

जो नेता संघर्ष नहीं करेगें, उनका स्थान संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता स्वयं ले लेगें, क्योंकि नेता वो नहीं होता जो खुद को नेता मानें, नेता वो होता है जिसको जनता नेता मानें। आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की मीटिंग को जयपुर के समन्वयक डाॅ. जितेन्द्र सिंह, विधानसभा समन्वयक-पूनम गोयल, कांग्रेस नेता-अमीन कागजी, निजाम कुरेषी, ज्योति खण्डेलवाल, ब्लाॅक अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, रहूफ अहमद, मंच संचालक-आर.आर. तिवाडी ने सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY