BJP government: Lodha to make record of Bhamashao honored on August 15

सिरोही । पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहा कि यह सिरोही में 15 अगस्त के मुख्य समारोह में गरीब जनता से सौ रुपए पर 5 रुपए महिने का ब्याज वसूल करने वालों को सम्मानित करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ जनादेश हैं । उन्होने चुनौति दी की सरकार में सच का सामना करने की हिम्मत हैं तो पन्द्रह अगस्त को सम्मानित हुए कथित भामाशाओ का रिकार्ड सार्वजनिक करे कि प्रस्ताव कहा से आये, किस स्तर पर विचार हुआ और किस स्तर पर निर्णय हुआ । उन्होने कहा कि कथित सम्मानित सूदखोरो ने सम्मानित होने के अगले ही दिन ब्याज बढाकर 6 रुपए प्रति सैकडा कर दी हैं । शर्म आती हैं ऐसी सरकार और तलवा चाटू प्रशासन पर । उन्होने कांग्रेसजनों से अपील की कि वे जनविरोधी सरकार को उखाड फेंकने के लिए कमर कसे । लोढा यहां गजानन्द चैक मे पंचायत समिति सदस्य के चुनाव परिणामों पर खुशी मना रहे कांग्रेसजनों के बीच मे बोल रहे थे ।

पूर्व विधायक लोढा ने कहा कि यह जनादेश भाजपा की सरकारों की जन विरोधी नीतियों को उजागर करता हैं । सरकारों द्वारा आऐ दिन लोगों को मिलने वाली सुविधाओं मे मनमाने ढंग से कटौती करने से जनता त्रस्त हैं । जिन्होने इन चुनावों मे बुरी तरह हराकर भाजपा को सबक सिखाया हैं । उन्होने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के घमण्ड को इन चुनावों मे चकनाचुर कर दिया हैं । केन्द्र की मोदी सरकार ने हर तरह के टैक्स एवं जनसुविधाओं पर भारी वृद्धि करके लोगो को महगांई के तले दबा दिया हैं तो वसुन्धरा सरकार ने स्कूले बन्द करने व शराब की दुकाने खोलने जैसे निर्णय करके ग्रामीण अंचल के लोगों को परेशान करने का काम किया हैं । पंचायत समिति प्रधान जीवाराम आर्य ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता पिछले साढे तीन-चार वर्षो से लोगों के बीच जूठे वायदे कर छल करने का काम कर रहे हैं उसका इन उप चुनावों मे बुरी तरह हराकर हकीकत की जमीन दिखाई हैं । कांग्रेस के उम्मीदवारों के विजयी होने पर जुलूस के रूप में पूर्व विधायक संयम लोढा व प्रधान जीवाराम आर्य की अगुवाही मे उम्मीदवार एवं कांग्रेसजन मतगणना स्थल पंचातय समिति पर पहुॅचे जहां पर दोनो विजयी उम्मीदवार अमृत कुंवर व पनाराम मेघवाल ने निर्वाचित होने पर शपथ गृहण की । तत्पश्चात् यह सभी मुख्य बाजार मे भैरू चैक पहुॅचे जहा पर ढोल ढमाकों के बीच कार्यकर्ताओ व जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया । कांग्रेसजन मुख्य बाजार स्थित गांधी चैक होकर गजानन्द चैक में पहुॅचे जहां कार्यकतार्ओं ने नारेबाजी कर पटाखे छोडे एवं मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां बाटी । इस दौरान पूर्व विधायक लोढा व प्रधान आर्य, नगर कांगे्रस अध्यक्ष वजिंगराम घांची, छीबागांव सरपंच पनाराम हिरागर, चूली के दीपक राणा, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष कान्तीलाल हिरागर, पूर्व जिला परिषद् सदस्य प्रवीण सिंह देवडा, हरिश राठौड, ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष रघुनाथसिंह देवडा, सोनाराम मेघवाल, ईश्वरसिंह सिंदल राडबर, दौलाराम चोटिला, पूर्व सुमेरपुर कृषि मण्डी उपाध्यक्ष हबीब शेख, पार्षद अलपेश माली, महेन्द्र वागेला, वरिष्ठ कांग्रेसी हडवंतसिंह देवडा, मोडाराम सुथार, मोतीसिंह भाटी, भगाराम देवासी, रूपाराम देवासी, करणसिंह देवडा, नरपतसिंह देवल, ईश्वरसिंह सिसोदिया, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुज्जफर बैंग, अल्ताफ खान, राजेन्द्रसिंह राठौड, जयन्ति सोनी, रणछोड सैन, पुरूषोत्तम मिन्हास, रमेश माली, पूर्व सरपंच रताराम देवासी, मगाराम माली, ब्लॉक महामंत्री नारायण माली, रघुनाथ मीणा, विजयसिंह देवडा, विक्रम रावल, जितेन्द्रसिंह राव, नारायणसिंह जोयला, समाराम मेघवाल, भैराराम देवासी, जोराराम मेघवाल, प्रवीण रावल, पप्पू अग्रवाल सहित कई कांग्रेसजनों ने विजयी उम्मीदवारों को स्वागत किया एवं जुलूस मे उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY