जयपुर। कांग्रेस के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री जनता की प्यास बुझाने की जगह झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। इससे जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक निवास के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।
खाचरियावास ने कहा कि मंत्री प्रभुलाल सैनी, राजपाल सिंह शेखावत और अरुण चतुर्वेदी पानी के मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जयपुर में कांग्रेस शासन में दर्जनों कॉलोनियों तक बीसलपुर का पानी पहुंचाया गया, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार नई लाइन बिछाकर कॉलोनियों तक पानी पहुंचाने में असफल रही है। बीसलपुर से जितने पानी की आपूर्ति हो रही है वह अपर्याप्त है। राजधानी की 50 प्रतिशत कॉलोनियों में निजी स्तर पर पानी के इंतजाम आमजन ने किए हैं। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी के विधानसभा प्रश्न के उत्तर में जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने मई तक सांगानेर, भांकरोटा एवं बगरू क्षेत्र में बीसलपुर का पानी पहुंचने की जानकारी दी थी। अभी तक यह योजना कागजों में सिमटी हुई है।
इसके साथ ही बीसलपुर द्वितीय चरण की 853 करोड़ की योजना भी कागजों में सिमटी हुई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति को सुधारने के लिए योजना बनाई जाती हैं, टैंकर की संख्या बढ़ाई जाती है, लेकिन इस बार किसी प्रकार के अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के मटका फोड़ प्रदर्शन के बाद भाजपा के मंत्री झूठी बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि मंत्रियों को जनता की समस्या को दूर करने के प्रयास करने चाहिए। यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक निवास के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।