BJP, does not, run, specially, Avinash Rai Khanna, bjp rajasthan
BJP, does not, run, specially, Avinash Rai Khanna, bjp rajasthan

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक घनश्याम तिवाड़ी के पार्टी छोड़ने के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना का बयान आया है। खन्ना ने मीडिया से कहा कि भाजपा पार्टी एक वृक्ष है। इसका कोई भी पत्ता व फल वृक्ष से टूटकर फलता-फूलता नहीं है। यहीं स्थिति भाजपा की है। भाजपा से अलग होकर कोई भी नेता देश और राज्य की राजनीति में स्थापित नहीं हो सका है।

घनश्याम तिवाड़ी का मामला भी अनुशासन समिति में लंबित था। समिति कोई फैसला लेती, उससे पहले ही घनश्याम तिवाड़ी ने पार्टी छोड़ दी। उन्होंने स्वयं यह कदम उठाया है। उनके पार्टी छोड़ने से पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उधर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि तिवाड़ी के इस्तीफे से पार्टी को किसी भी तरह से नुकसान नहीं होगा। तिवाड़ी ने खुद ही इस्तीफा दिया है। अब उनके इस्तीफे से पार्टी में अनुशासन बना रहेगा। यह कार्यकर्ताओं के लिए अच्छा मैसेज है कि पार्टी में अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं के लिए कोई स्थान नहीं है।

LEAVE A REPLY