जयपुर। भाजपा सरकार ने अनेकों नारे देकर जनता को छलने का काम किया है। प्रदेश में लगभग तीन वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य व सभी मूलभूत सुविधाएं चरमरा गई है। निवेश लाने के नाम पर करोड़ों रूपये का अपव्यय किया गया परन्तु सरकार की भ्रष्टाचार व लालफीताशाही के कारण प्रदेश में नाममात्र का भी निवेश नहीं आया है। पिछली सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों को निरस्त कर लाखों युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया गया है। राशन की चीनी के दामों को बढ़ाकर व केरोसिन की मात्रा में कटौती कर गरीबों के त्यौहार का उत्साह फीका कर दिया है।
उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि किसान पूरे प्रदेश में खाद, बीज, पानी व मुआवजे के लिए तरस रहा है। गंगानगर क्षेत्र में नहरों की मरम्मत के अभाव में किसानों को पेयजल व सिंचाई के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब से आने वाले दूषित पेयजल के कारण लोगों व मवेशियों को गंभीर बीमारियां हो रही है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि केन्द्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद विकास पूरी तरह से ठप्प है। प्रदेश अपने हक के पानी को लेने में सरकारी संवेदनहीनता के कारण वंचित है। बिजली व पानी की दरों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि ने किसानों व आम उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है।
प्रदेश के मंत्री जनसुनवाई के दौरान जनसमस्याओं को निराकरण से ज्यादा अनर्गल बयानबाजी कर सरकार की गंभीरता पर प्रश्नचिह्न लगा रहे है। सरकार के प्रत्येक विभाग में भ्रष्टाचार सामने आया है। लेकिन राजनैतिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के स्थान पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है। भाजपा सरकार के निवेश प्रोत्साहित करने के समस्त दावों को वल्र्ड बैंक ने गलत करार दिया है जो बताता है कि भाजपा देश व प्रदेश के लोगों को झूठे दावों के आधार पर गुमराह कर रही है।