सिरोही। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सिरोही विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक राजेश कुमावत ने सिरोही जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर पार्टी गतिविधियों की जानकारी ली। बैठक मंे विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा करते हुए चर्चा की।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा एक फासिस्ट पार्टी है, जो सदैव चुनावों के समय लोगों के बीच में सांप्रदायिकता जातिवाद और भाई चारे को खत्म करते हुए लोगों को भ्रमित कर देती है और लोग क्षणिक समय ऐसे लोगों की बातों में आकर अपना वक्त वोट देकर उन्हें जीता देते हैं लेकिन समय गुजरने के बाद फिर पछतावा करते हैं यह स्थिति अभी केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की वसुंधरा की सरकार में देश प्रदेश की जनता भुगत रही है।
कुमावत ने कांग्रेस जनों से कहा कि हमें प्रत्येक बूथ पर जाकर जनता को जगाना होगा की ऐसे लोगों से दूर रहें और उनके बहकावे में नहीं आए, ताकि फिर से कांग्रेस की सत्ता सके और हम लोगों को भलाई में काम कर सके। बैठक में शिवगंज पंचायत समिति के प्रधान जीवाराम आर्य नगर परिषद में प्रतिपक्ष नेता ईश्वर सिंह डाबी, पार्षद जितेंद्र सिंघी, गोपी मेघवाल, जिला कांग्रेस सचिव बाबू खान, पूर्व प्रधान मोती सिंह देवड़ा, सरपंच वेलांगरी प्रदीप मेघवाल, गणपत सिंह देवड़ा वेलांगरी, नरपतसिंह राव, विनोद देवड़ा, पूर्व पार्षद सत्येन मीणा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जोगाराम मेघवाल सहित कई कांग्रेसजनों उपस्थित थे।