– पीएम नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का नया कार्यालय अब नई दिल्ली में अशोक रोड के बजाय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर होगा। रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के नए मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक संचार सुविधाओं से युक्त यह कार्यालय दीनदयाल मार्ग में बंगला नम्बर छह है। लाल पत्थरों से तैयार इस भवन को बनने में करीब डेढ़ साल लगे हैं।
आज कार्यालय उद्घाटन अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के सभी पदाधिकारी, भाजपा शासित राज्यों के सीएम और केबिनेट मंत्री मौजूद रहे। भवन में हर पदाधिकारी के कक्ष, कान्फ्रेंस हॉल, सभागार, अलग-अलग कान्फ्रेंस हॉल, मीडिया कक्ष बनाए गए हैं। इसे भारत ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय बताया जा रहा है, जो सुरक्षा के लिहाज से भी लैस है। इससे पहले पार्टी का कार्यालय अशोक रोड पर बंगला नम्बर ग्यारह है। अब इस बंगले को सरकार को लौटा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पार्टी को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर कार्यालय के लिए जमीन दी गई। कांग्रेस व दूसरे दलों को भी जमीन दी गई, लेकिन भाजपा ने ही आवंटित जमीन पर कार्यालय बना सकी है। दूसरे दल अभी तक किसी तरह का निर्माण नहीं किया है।