????????????????????????????????????

-भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की कार्यसमिति की बैठक, विधानसभा चुनाव के लक्ष्य 180 के तहत जयपुर शहर की 9 सीटो पर पुनः विजय के संकल्प के साथ सम्पन्न

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर कार्यसमिति की बैठक सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मानसरोवर स्थित पोद्दार ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूट मे शहर अध्यक्ष संजय जैन की अध्यक्षता मे हुई। शहर भाजपा के महामंत्री राजकुमार रोहिल्ला ने बताया कि कार्यसमिति का शुभारम्भ पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के गृह मंत्री गुलाब जी कटारिया, पार्टी के नेता ओंकार सिंह लखावत, सांसद रामचरण बोहरा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रदेश के गृह मंत्री व जयपुर जिले के सरकार से प्रभारी गुलाब जी कटारिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा ने राजस्थान मे जो 180 सीटो का लक्ष्य तय किया है। यह कोई बहुत बड़ी चुनोती नहीं है, भाजपा के कार्यकर्ता तो वो कार्यकर्ता है, जो लोक सभा में 2 सीटों ही पर विजय मिलने के पश्चात भी हताश नहीं हुआ और उसने दुगनी मेहनत से पार्टी के लिए कार्य किया। उसी का परिणाम है कि आज पार्टी विश्व मे सबसे बड़ी राजनैतिक दल के रूप मे पहचानी जाती है और आज पार्टी केन्द्र मे व 16 राज्यों मे व देश की अधिकतर स्थानीय निकायों में शासन चला रहीं है।
कटारिया जी ने कहा की भाजपा की मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार हो या राजस्थान मे वसुन्धरा जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हो दोनों सरकारों ने विकास के व हर क्षेत्र मे इतने कार्य किए है कि कांग्रेस अपने आज तक के समय मे भी नहीं कर पाई थी। अब तो पार्टी के कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य दोनों सरकारो की जन-कल्याणकारी योजनाएं जो कि समाज के अंतिम छौर पर बैठे व्यक्ति को ध्यान में रख कर बनाई जाती है, उन्हें आम जन तक पहुंचाना और पात्र व्यक्ति को उसका हक दिलवाना है और दोनों सरकारों ने जनता को जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा किया है। इसलिए जनता के बीच जाकर पूरे अधिकार से वोट की अपील कर भाजपा के पक्ष मे मतदान करवाएं। पार्टी के नेता धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत होने वाले संगठनात्मक कार्यो पर विस्तार से बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने कांग्रेस के पांच साल के कार्यों की तुलना भाजपा के तीन साल से करते हुए बताया कि वसुन्धरा जी की सरकार ने अपने अभी तक के तीन साल के कार्यकाल मे कांग्रेस के पांच साल के राज से कई गुणा ज्यादा कार्य हर क्षेत्र मे किया हैं। जिसका प्रमाण धौलपुर की जनता ने कांग्रेस को दे दिया है। अब सरकार के कार्यो को आमजन तक पहुंचाने का समय आ गया है। दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों मे उन्होंने कहा की दीनदयाल उपाध्याय विस्तारक योजना के माध्यम से हर बूथ पर पार्टी विस्तारक भेजेगी, जो की बूथ कमेटी के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे और हर मण्डल सितम्ब्र से पहले अपने यहंा 11 ऐसे कार्यक्रम करेगा जो राजनैतिक क्षेत्र से हट कर सामाजिक सरोकार को बढ़ाएंगे और हर विधानसभा क्षेत्र मे दीनदयाल जी की मूर्ति लगवाना व भाजपा के कार्यकर्ता के घर-घर पर दीनदयाल जी का चित्र लगाना प्रमुख हैं।
सांसद रामचरण बोहरा ने केन्द्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जयपुर के लिए किए गए कार्यों व सांसद कोटे से जयपुर मे हुए कार्यो का वर्णन कार्यसमिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
शहर भाजपा अध्यक्ष संजय जैन ने कार्यसमिति की शुरूआत में अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन मे केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा जयपुर के लिए किए गए कार्यो मे साथ-साथ जे.डी.ए. व निगम के कार्यो का वर्णन रखा व मिशन 180 के तहत जयपुर शहर की 9 विधानसभा सीटें पुनः भाजपा के पक्ष मे लाने के लिए कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक कार्यो मे तेजी लाने व जनता के बीच और अधिक सक्रिय होकर सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का व जनता की हर समस्या का समाधान करवाने का आह्वान किया व जयपुर शहर भाजपा के कार्यो का वृत्त भी कार्यसमिति के समक्ष प्रस्तुत किया व आने वाले तीन महिनों की कार्य योजना पर विशेष रूप से विस्तारक योजना पर प्रकाश डाला।
कार्यसमिति में विधायक मोहन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र पारीक, कैलाश वर्मा, महापौर अशोक लाहोटी, प्रदेश मंत्री अरूण अग्रवाल सहित जयपुर के पार्षद, पूर्व पार्षद, शहर पदाधिकारी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, मण्डलों के अध्यक्ष, राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यसमिती के सदस्य बड़ी संख्या मंे उपस्थित थें। अंत में शहर महामंत्री नरेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY