जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो एप की कार्यशाला पार्टी कार्यालय में हुई। कार्यशाला में दो सौ विधानसभा क्षेत्रों के नमो एप प्रभारी मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी और संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने नमो एप की अहमियत बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, पार्टी की नीति, कार्यक्रमों के बारे में बताएं।
खासकर युवाओं को इस एप से जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के विकास, रोजगार और सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों से उन्हें अवगत कराएं। विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर विधानसभा से अधिकाधिक युवाओं व लोगों को एप से जोड़ें। खासकर सामाजिक संगठनों के सदस्यों, युवक-युवतियों, व्यापारी वर्ग, प्रोफेशनल पेशे से जुड़े लोगों को नमो एप का सदस्य बनाएं। पार्टी ने नमो एप के जरिए हर विधानसभा में ढाई हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य प्रभारियों को दिया है। साथ ही प्रदेश स्तर पर करीब डेढ़ हजार युवाओं की ऐसी टीम गठित की जाएगी, जो विधानसभा व लोकसभा चुनाव के कार्यों को देखेगी।