Maulvi arrested

गाजियाबाद। जिले में दिल्ली की सीमा से सटी खोड़ा कॉलोनी इलाके में 2 सितंबर को हुई भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम नरेंद्र फौजी बताया है।नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि 2 सितंबर की दोपहर करीब 1 बजे कुछ अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नेता गजेंद्र भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के खुलासे और हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उपनिरीक्षक अंजनी सिंह,एसआई राजीव बालियान, एसआई पारस मलिक, एसआई अनूप कुमार कि देखरेख में टीमें गठित की थी। रविवार की रात पुलिस की एक टीम ने सूचना के आधार पर नरेंद्र फौजी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि नरेंद्र फौजी बीते वर्षों में हुई पूर्व पार्षद टीटी की हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है। इसके अलावा हत्यारा बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में कांग्रेसी नेता अमरपाल शर्मा का पीएसओ के रूप में काम कर चुका है। शार्प शूटर की गिरफ्तारी के बाद अब अमरपाल पर शिकंजा कसा जा सकता है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह पुलिस ने घटना से संबंधित सीसीटीवी के 2 फोटो जारी किए थे जिसमें मोटरसाइकिल सवार बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए थे। पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान करने की बात कही है।  भाजपा नेता गजेंद्र भाटी आगामी नगर पालिका चुनाव की तैयारी कर रहे थे। इस मामले में परिजनों ने पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

LEAVE A REPLY