जयपुर। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के आरोपों पर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने गहलोत सरकार की बीते साढ़े चार सालों में हासिल हुई उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि जोधपुर गैंगरेप मामले में भाजपा के लोग ही शामिल है। भाजपा के नेता जोधपुर में हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपित हैं। जोधपुर दुष्कर्म मामले में आरोपित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का था और उसकी रजिस्ट्रेशन की रसीद भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की 25 सीटें जिताने के बावजूद सांसद कुछ नहीं कर सके और यह सभी 25 सांसद नाकारा और निकम्मे निकले। प्रदेश कांगेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सरकार की साढे चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 2018 में जो वो सरकार ने किए उनमें से 94 फीसदी वादे पूरे हो गए हैं। जबकि 2014 और 2019 में बीजेपी सरकार की यह उपलब्धि नौ फीसदी ही है। उन्होंने इसके लिए बीजेपी के नेताओं को चुनौती भी दी। उन्होंने एक सूची भी जारी की, जिसमें उन क्षेत्रों का जिक्र किया गया, जिनमें गहलोत सरकार देश भर में नंबर एक पर है और बेहतर प्रदर्शन कर रही है। डोटासरा ने कानून व्यवस्था की स्थिति को अन्य राज्यों से बेहतर बताते हुए कहा कि यहां की पुलिस और एसीबी का ही इकबाल है कि केन्द्रीय मंत्री हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाकर बैठे हैं। उन्होंने पेपरलीक मामले में वो आंकड़े भी पेश किए, जिनमें भाजपा शासित अन्य राज्यों और गहलोत सरकार में हुए पेपर लीक मामलों का जिक्र किया गया है। उन्होंने अपराध, बेरोजगारी दर पर भी तुलनात्मक आंकड़े गिनाएं। डोटासरा ने जेजेएम, कर्जमाफी, बाजरे पर एमएसपी, गोवंश की लम्पी से बीमारी पर मुआवजा, प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुई हिंसा और सांप्रदायिक घटनाओं, जयपुर में हुए बम धमाकों के आरोपियों की गिरफ्तारी, ईआरसीपी समेत कई मुद्दों पर गहलोत सरकार का पक्ष रखा।
- अजब गजब
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- भाजपा
- शासन-प्रशासन
- समाज
- सीएमओ राजस्थान