मुंबई : भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष हरीभाऊ बागड़े ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आजकल भाजपा में कोई भी शामिल होकर पद हासिल कर सकता है । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर कल औरंगाबाद में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए बागड़े ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अब सिर्फ हत्यारों और पागलों को पार्टी में शामिल करने का विरोध कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि पहले राजनीति में शामिल होने वालों की मंशा समाजसेवा की होती थी, अपने स्वार्थ साधने की नहीं ।
बागड़े ने कहा, ‘‘पहले इस बारे में बहुत सोच-विचार किया जाता था कि किसे पार्टी में शामिल करना है और किसे पद देना है । यह ठीक वैसे ही होता था जैसे हम अपनी लड़कियों के लिए सही दूल्हा ढूंढते वक्त छानबीन करते हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब हालात बदल गए हैं । कोई भी आ सकता है और इनाम के तौर पर पार्टी में पद पा सकता है । लोगों में बदलाव के साथ पार्टी में भी बहुत बदलाव आ गया है ।’’ बागड़े ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अब सिर्फ हत्यारों और पागलों के पार्टी में शामिल होने का विरोध कर सकते हैं ।