मुम्बई। महाराष्ट्र पुलिस ने हाइवे से एक गाड़ी की तलाशी के दौरान 91.5 लाख रुपए की पुरानी नकदी बरामद की है। 500 और 1000 रुपए के नोटों की इतनी बड़ी नकदी जिस कार से जब्त की गई है, उस पर लोक-मंगल समूह लिखा हुआ था। यह कंपनी सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख की है। यह मामला उजागर होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरने लगे हैं। विपक्ष ने सीएम से देशमुख को केबिनेट से निकालने की मांग की है। कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बावजूद बीजेपी से संबंधित मंत्री और नेता के पास से करोड़ों की नकदी जब्त होना गंभीर बात है। देशमुख से पहले बीजेपी के ही विधायक सुधीर गाडगिल के भाई की कार से छह करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई थी। राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी कहा कि देशभर में ज्यादातर बीजेपी नेताओं के पास से ही नकदी बरामद हो रही है। लिहाजा सबसे पहले बीजेपी नेताओं के घर पर ही छापा मारकर कालेधन को जब्त किया जाना चाहिए।
उधर, देशमुख ने नकदी बरामदगी मामले को तूल पकड़ता देख सफाई दी है कि जब्त की गई रकम गन्ना मजदूरों को देने के लिए निकाली गई थी।

LEAVE A REPLY