gyaanadev aahooja ne chhodee bhaajapa, saangaaner se ghanashyaam tivaadee ke saamane ladenge nirdaleey

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक ज्ञान देव आहूजा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए गाय तस्करों को चेतावनी दी और कहा, ‘‘ यदि कोई भी व्यक्ति गाय तस्करी या गौकशी में शामिल होगा तो यू ही मारे जाओगे।’’ अलवर में शनिवार को हुई गाय की तस्करी की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आहूजा ने कहा कि गाय तस्करी और गौकशी को लेकर लोगों में नाराजगी है। आहूजा ने संवाददाताओं से बातचीत में एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा, ‘‘मेरा तो सीधा सीधा कहना है कि गौ तस्करी या गौकशी करोगे तो यू ही मारे जाओगे।’’ अलवर के रामगढ क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक कथित गौ तस्कर को पकड़ लिया गया जबकि दो अन्य फरार हो गये थे। गौ तस्कर की स्थानीय लोगों ने कथित रूप ये मारपीट की थी। आहूजा ने कहा कि गौ वंश को ले जा रहे वाहन के पलट जाने से कथित तस्कर घायल हो गया था।
रामगढ विधानसभा क्षेत्र से विधायक आहूजा ने बताया कि गाय की तस्करी करने वाले तीन लोग जब गांव से निकल रहे थे, पुलिस ने उनका पीछा करने पर उन्होंने गांव के रास्ते से निकलने की कोशिश की लेकिन उनका वाहन पलट गया जिससे गौ तस्कर घायल हो गये। एक तस्कर को पकड लिया गया जबकि दो अन्य भागने में सफल हो गये।

उन्होंने बताया कि गौ तस्करों को लेकर लोगो में गुस्सा है क्योंकि वे लोग गायों की तस्करी कर रहे थे और जब पुलिस ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की तो गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में गौ तस्करी की घटनाओं में अचानक तेजी आई है। पिछले कुछ दिनों में 100 से अधिक घटनाएं हो चुकी है, जो असामान्य रूप से ज्यादा और चिंतनीय है। पुलिस इस तरह की घटनाओं की जांच में अपना काम कर रही है। इस बीच अलवर के सर्किल अधिकारी :दक्षिण: अनिल कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व गौ तस्करी के मामलें में जाकिर को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी से पूर्व गांव वालों ने उसकी पिटाई की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने जब एक मिनी ट्रक को रोकने का प्रयास किया तब आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया। ट्रक में आठ दस गौ वंश ले जाये जा रहे थे।

LEAVE A REPLY