नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को नसीहत का पाठ पढ़ाने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर उनके विधायकों पर सत्ता का नशा सिर चढ़ बोल रहा है। तभी तो यूपी में पहले जहां एक विधायक की टोल नाके पर दबंगई सामने आई थी। इसी कड़ी में बरेली के नवाबगंज में विधायक केसर सिंह गंगवार शामिल हो गए। जिन्होंने एक बैंक मैनेजर के साथ मारपीट कर डाली। विधायक की इस दबंगई के बाद बैंक कर्मचारी सहमे हुए हैं। प्रकरण दलेल नगर की बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा में सामने आया। बैंक मैनेजर ने बताया कि वह ग्राहक से फोन पर बात कर रहा था। तभी वहां विधायक केसर सिंह और प्रधान सहित 6 लोग बैेंक में आए। विधायक ने दो किसानों के खाते की जानकारी मांगी तो उन्हें दोनों किसानों पर कर्ज होने की बात कही। बताया कि वे दोनों ही कर्ज माफी स्कीम में आते हैं। साथ ही विधायक से कहा कि कर्ज की राशि जल्द ही दोनों के बैंक खातों में डाल दी जाएगी। बस फिर क्या था विधायक भड़क गए और उसी समय राशि दोनों के खातों में जमा कराने को कहा। मैंने इंकार किया तो विधायक सहित उनके साथियों ने मेरे साथ मारपीट कर डाली। वे यहीं नहीं रुके मैनेजर को घसीटते हुए अपनी गाड़ी में पटककर ले गए और फोन छिनकर अगवा कर लिया। विधायक ने मैनेजर से सादे कागज पर लिखवाया कि जल्द ही राशि किसानों के खातों में जमा करा देंगे। तब जाकर उन्हें रिहा किया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो बैंककर्मियों और उनके साथियों ने थाने पर प्रदर्शन किया। हालांकि विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

LEAVE A REPLY