pratap-singh-singvi-mla-bjp1

जयपुर। राजस्थान के छबड़ा सीट से विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने पंचायत समिति छीपाबड़ौद के वार्ड संख्या दो उपचुनाव में मतदान बहिष्कार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।

सिंघवी ने बताया कि मुआवजा, कर्ज माफी और फसलों का उचित दाम नहीं मिलने की वजह से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि वे इन समस्याओं को लेकर सरकार को लिखते रहे हैं। सरकार समाधान की दिशा में कदम उठा रही है, लेकिन फिर भी लोग स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। सरकार को और अधिक गंभीरता से फैसले लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है और यह तभी भव्य होता है, जब लोग इसमें बढ़-चढकर हिस्सा लें। मतदान का बहिष्कार करना दुखदायी है।

LEAVE A REPLY