जोधपुर. जोधपुर के सूरसागर से भाजपा विधायक आज रविवार को धरने पर बैठी । भूतनाथ वनखंड क्षेत्र में अतिक्रमण के विरोध में विधायक ने धरना दिया। वनविभाग के नाक के नीचे हो रहे अतिक्रमण पर विभाग पुख्ता कार्रवाई नहीं करने से नाराज विधायक ने धरना देकर विरोध जताया । हालांकि शहर में वीकेंड कर्फ्यू था। लेकिन विधायक को धरने की परमिशन थी। चांदपोल क्षेत्र में भूतनाथ वन खंड में एक कृत्रिम तालाब बना हुआ है। वहां आस-पास पक्षी आते है और लोग वहां पक्षियों को दाना देते है। लेकिन गत 27 सितंबर को पूर्व मंत्री रामसिंह विश्नोई के नाम पर यहां पक्षी सेंचुरी की स्थापना के कार्ड छपवाए गए थे। जिसका विरोध सूर्यकांता व्याास ने किया तो कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। विधायक का कहना है कि यह भूमि भूतेश्वर वनखंड का भाग है। जिस पर बरसों से लोग पक्षियों को दाना डालने आते रहे है। लेकिन कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। इस अतिक्रमण के विरोध में जीजी ने धरना दिया। इस धरने में नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, क्षेत्रिय पार्षद कुसुमलता देवड़ा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- जोधपुर
- देश/विदेश
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान