कोहिमा. नगालैंड में सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 15 वर्ष के शासन को समाप्त करते हुए भाजपा..एनडीपीपी गठबंधन का यहां नयी सरकार बनाना तय है। इसके नेता तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री नेफियू रियो होंगे।
राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 59 के लिए वोटों की गिनती आज हुई जबकि रियो को कोहिमा जिले के नार्थन अंगामी 2 विधानसभा सीट से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। 2013 के विधानसभा चुनाव में मात्र एक सीट जीतने वाली भाजपा ने इस वर्ष 60 सदस्यीय विधानसभा में 12 सीटें जीत ली हैं, नवगठित नेशलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने 17 सीटें जीती हैं।
एनपीएफ ने 27 सीटें जीती हैं जो कि 2013 के मुकाबले 11 सीटें कम है। नेशलिस्ट पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को दो सीटें मिली हैं जबकि जदयू ने एक सीट जीती है।