जयपुर। भाजपा की ओर से प्रत्याशियों के चयन के लिए हो रही रायशुमारी में जयपुर के दिग्गज विधायकों व मंत्रियों के पसीने छूट रहे हैं। इनके सामने अब दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं और पार्टी नेताओं के सामने मजबूती से दावेदारी जता रहे हैं। जयपुर की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाने वाली मालवीय नगर से विधायक व केबिनेट मंत्री कालीचरण सराफ के सामने आधा दर्जन दावेदार सामने आए हैं।
मालवीय नगर सीट से फीडबैक के दौरान कालीचरण सराफ के सामने ही दावेदारों ने ना केवल अपना पक्ष मजबूती से रखा, बल्कि सराफ पर कई तरह के आरोप लगाते हुए पार्टी नेताओं को चेताया कि अगर सराफ को इस बार टिकट दिया गया तो वे जीत नहीं पाएंगे। बताया जाता है कि दावेदारों ने कहा कि सराफ के खिलाफ एंटी इन्कमबैंसी है, वे किसी भी हालत में जीत नहीं सकते। हालांकि सराफ ने इसका विरोध करते हुए फीडबैक ले रहे नेताओं से कहा कि मालवीय नगर के विकास के कई काम किए हैं।
हर बूथ और कार्यकर्ता पर उनकी पकड़ है। इस सीट पर डॉ.एस.एस. अग्रवाल, पार्षद अशोक गर्ग, अजय धांधिया, सुमन शर्मा, नीता खेतान, भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के आनन्द शर्मा ने मजबूती से अपना पक्ष रखा। यह पहला मौका है जब कालीचरण सराफ के सामने एक दर्जन से अधिक मजबूत दावेदार टिकट की दावेदारी करते दिखे। इससे पहले सराफ के सामने किसी ने टिकट नहीं मांगा, बल्कि उनके समर्थन में दिखते थे। दावेदारों के कारण सराफ की मुश्किलें बढ़ सकती है। सराफ पहले ही तबादलों, कॉलेज मान्यता के मामलों में भ्रष्टाचार को लेकर घिर चुके हैं। कार्यकर्ता भी कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।