Sachin Pilot
PCC chief Sachin Pilot, Robert Vadra, ground scam, CBI probe, abuse

जयपुर। राज्य सरकार के तीन साल के कार्यकाल को लेकर जहां भाजपा विभिन्न जिलों में जश्न के कार्यक्रम कर रही है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा सरकार के तीन साल के कार्यकाल को कुशासन बताते हुए विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने विरोध-प्रदर्शन की रुपरेखा भी खींच ली है। पायलट के अनुसार, 20 से 30 दिसम्बर तक प्रदेश की भाजपा सरकार के कुशासन व जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा पैदल मार्च व प्रदर्शन कर सरकार के झूठे वादों व आंकड़ों की वास्तविकता से आमजन को अवगत करवाया जाएगा। पायलट ने कहा कि 13 दिसम्बर को भाजपा सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे हुए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों ने जनता को बरगलाने के उद्देश्य से हकीकत के विपरीत झूठे दावों व आंकड़ों को प्रस्तुत किया है। सच्चाई यह है कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के साथ ही गत् तीन सालों में जो वादे एवं घोषणाएं की थीं, उनका वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश में महिला उत्पीडन बढने के साथ ही दलितों पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। मूलभूत सेवाओं सहित खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है। सरकार ने विद्युत दरों में अप्रत्याशित करने के साथ ही सैस, वैट लगाकर सभी सेवाओं व वस्तुओं को महंगा कर जनता की कमर तोड़ दी है। भ्रष्टाचार को भाजपा के राज में संस्थागत किया गया है। सरकार की हर नीति एवं कार्यप्रणाली जनविरोधी है। उन्होंने कहा कि सुराज का संकल्प लेकर शासन में आने वाली भाजपा ने कुशासन को बढ़ाकर प्रदेश में अराजकता फैलाई है। उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदीनहीनता को उजागर करने व जनता को भाजपा की कथनी व करनी के अन्तर से अवगत कराने के लिए क्रमबद्ध तरीके से एक दिन में तीन जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

LEAVE A REPLY