जयपुर। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज भाजपा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राजेन्द्र फड़के ने कहा कि इस प्रकल्प के सभी सदस्य 15 दिन में बेटियों के नाम पर वृक्षारोपण, बेटियों का स्वागत एवं सम्मान, पाठशालाओं में नया प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को पठन सामग्री का उपहार देकर एवं तिलक लगाकर अभिनंदन करें।
प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि समाज में इस प्रकल्प की मेहनत एवं प्रचार-प्रसार के कारण बेटियों के महत्व को स्वीकार किया जाने लगा है। बेटियों के लिंगानुपात को बढ़ाया जाए। अभियान की प्रदेश प्रकल्प प्रमुख डॉ. मीना आसोपा ने बताया कि रक्षाबंधन पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के लोगो की राखी बांधकर जनता को भाजपा से जोड़ने का सकारात्मक प्रयास किया जाएगा। प्रकल्प के मीडिया प्रभारी नरेन्द्रनाथ पारीक ने बताया कि प्रकल्प के कार्यकर्ता 25 जुलाई को पूरे प्रदेश में पौधारोपण का सघन अभियान चलाएंगे।