शिमला: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कई चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार विकास करने में ना तो सक्षम है ना ही योग्य है और पार्टी को राज्य में सत्ता से बाहर निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में हिमाचल प्रदेश माफिया और अपराधियों की भूमि बन गया है।
भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बसता है जिन्होंने 14वें वित्त आयोग में 71,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि बढ़ा दी है जो देश में सर्वाधिक है। सिरमौर जिले के पछाड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नौ नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर बेकार के मुद्दों को उठा रही है। विकास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए शाह ने कहा, ‘‘हम 2019 में विकास कार्यक्रमों का हर हिसाब देंगे लेकिन राहुल बाबा यह बताएं कि उनकी तीन पीढ़ियों और पार्टी ने पिछले 70 वर्षों में देश के लिए क्या किया।’’