बेंगलुरु। कर्नाटक की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले पूर्व कांग्रेसी नेता व पूर्व सीएम एसएम कृष्णा भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। यद्दपि स्वयं कृष्णा ने इस मामले में अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फिर भी कर्नाटका से भाजपा के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस मामले में अपनी ओर से संकेत दे दिए हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि वे बीजेपी के सदस्य बनेंगे। गौरतलब है कि एसएम कृष्णा ने हाल ही कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सदस्यता छोड़ी थी। कृष्णा का कहना था कि यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान जिस तरह उन्हें अचानक विदेशमंत्री के पद से इस्तीफा मांगा। वह काफी तिरस्कृत था। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के साथ स्वयं के रिश्तों को भी गिनाया। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ कांग्रेस में बगावत की आवाजें उठने लगी थी। इस दौरान पार्टी हाईकमान ने उनसे संपर्क साधा तो कृष्णा ने स्वयं को सीएम के दावेदार के तौर पर आगे रखने की पैरवी की। जिससके बाद से कृष्णा व पार्टी हाईकमान के बीच फासला बढ़ गया था। 84 वर्षीय कृष्णा की राजनीतिक पकड़ आज भी काफी प्रभावी मानी जाती है। विशेषकर मैसूर मण्डया क्षेत्र की आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों परिणामों में कृष्णा की भूमिका निर्णायक ही रहती है। ऐसे में अब संभावना लगाई जा रही है कि कृष्णा भाजपा से नाता जोड़ सकते हैं।