जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में प्रत्याशियों के चयन के लिए हो रही जयपुर के आमेर स्थित के.के.रॉयल डेज होटल में चल रही रायशुमारी में दावेदार उमड़ रहे हैं। आज जयपुर के साथ सीकर, झुंझुनूं आदि जिलों के दावेदारों व प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक लिया गया।
अलग-अलग समूह में सीएम वसुंधरा राजे, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, कोर कमेटी सदस्य ओमप्रकाश माथुर, केबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, प्रभारी वी.सतीश, सतीश पूनिया आदि नेताओं ने प्रत्याशियों के बारे में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से राय-मशविरा किया। कई सीटों पर दावेदार इतने पहुंचे कि कुर्सियां कम पड़ गई। कुछेक हॉट सीटों पर फीडबैक के दौरान रोचक किस्से भी देखने को मिले। झोटवाड़ा सीट पर रायशुमारी के दौरान वहां के विधायक और केबिनेट मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के समर्थक एक पार्षद खड़े हुए और वहां मौजूद दावेदारों व पदाधिकारियों की ओर से एक नाम की पर्ची देते हुए कहा कि इस सीट पर राजपाल सिंह शेखावत का सर्वसम्मति से एक ही नाम रखा जा रहा है।
इस पर फीडबैक ले रहे गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने पार्षद को फटकारते हुए कहा कि आप सभी की तरफ से एक नाम कैसे दे सकते हैं। सभी से राय-मशविरा करके नाम लिए जाएँगे और बातचीत की जाएगी। पार्षद के ज्यादा दबाव देने पर कटारिया ने वहां मौजूद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से शेखावत के नाम पर राय मांगी तो किसी ने भी उनके पक्ष में ना तो हाथ उठाया और ना ही उनके पक्ष में बोले। बताया जाता है कि इस दौरान मंत्री राजपाल सिंह शेखावत भी वहां मौजूद थे। यह माहौल देख वे वहां से चले गए और उनके समर्थक महाराज भी। इस सीट पर एक दर्जन दावेदार सामने आए हैं। प्रेम सिंह वनवासा, राजेन्द्र जाखड़, कैलाश चोटिया, जितेन्द्र सिंह चिराणा, प्रो.बीरु सिंह राठौड़ आदि ने दावेदारी जताई है।