जयपुर। पूरे पांच साल तक एक-दूसरे के खिलाफ बोलने वाली भाजपा और शिवसेना के बीच महाराष्टÓ लोकसभा चुनाव को लेकर सहमति बन गई है। दोनों ही दलों में गठबंधन हो गया है और सीटों का बंटवारा भी हो गया है। शाम को दोनों ही दल इस बारे में मीडिया में घोषणा कर सकते हैं। चर्चा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे संयुक्त तौर पर मीडिया में सीटों का ऐलान करेंगे। राज्य में लोकसभा की ४८ सीटें है। जिनमें से पच्चीस पर भाजपा और तेईस पर शिवसेना चुनाव लड़ेगी। ऐसी सहमति बन गई है।
पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों ही दल एक साथ चुनाव लड़े थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों दलों में विवाद हो गया और अलग-अलग चुनाव लड़े। हालांकि किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण भाजपा और शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाई। हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर अभी भी दोनों ही दलों में पेंच बना हुआ है। विधानसभा चुनाव को लेकर शिवेसना ने ढाई-ढाई साल सरकार बनाने का फार्मूला रखा है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने २३, शिवसेना ने १८ सीटें जीती थी। कांग्रेस को दो, राकांपा को चार और एक सीट अन्य को मिली थी। उधर, शिवसेना भाजपा के मिलने के बाद महाराष्टÓ में कांग्रेस, राकांपा भी मिलकर चुनाव लड़ सकती है।