जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज दावा किया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव में किये गये अस्सी प्रतिशत वायदे पूरे कर दिये है। परनामी ने वसुंधरा राजे सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने पंद्रह लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था। सरकार अब तक तेरह लाख 37 हजार लोगों को रोजगार दे चुकी है। इनमें से बारह लाख युवा कौशल योजना के माध्यम से रोजगार दिया गया है।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज जारी बयान पर कहा कि बिना आंकडों के मिथ्या आरोप लगाये गये है। यदि आंकडे सहित आरोप लगाते तो भाजपा जवाब देती। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार गुर्जर समेत पांच जातियों को कानून के दायरे में आरक्ष्ण देने का वायदा पूरा करेगी। कैसे होगा यह सरकार पर छोडिये। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछला विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करायी उसी तर्ज पर आने वाला चुनाव भी हम विकास के मुद्दे पर लड़कर सरकार बनायेंगे।