जयपुर। भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर के पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष व विस्तारकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जयपुर शहर का वातावरण पूरे प्रदेश को प्रभावित करता है। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से पूर्व के कार्यक्रमों को सफल बनाया है उसी प्रकार आगामी राजस्थान गौरव यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यात्रा से पूर्व जयपुर शहर में एक दिन झण्डा दिवस के रूप में मनाय.
इस दिन भातीय जनता पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी के घर पर झण्डा लगाए इस प्रकार पूरे शहर भर में 50 हजार झण्डे एक दिन में भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर लगाए जाएंगे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए भाजपा जयपुर शहर के प्रभारी महेश शर्मा ने आगामी माह में बूथ अध्यक्ष, लाभार्थी, युवा, महिला, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। यह सम्मेलन जयपुर शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे।
इस हेतु शहर स्तर पर एक-एक समन्वयक व संयोजक शहर पदाधिकारियों मे से बनाया जाएगा तथा इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा से एक-एक मण्डल पदाधिकारी इन सम्मेलनों का समन्वयक व संयोजक होगा। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर के अध्यक्ष संजय जैन ने कार्यकर्ताओं से कहा की जिस प्रकार से अब तक कार्यकर्ताओं ने संगठन द्वारा दिए गए सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया है उसी प्रकार आगामी सम्मेलन के कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे। जैन ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी चुनाव होने तक हम लगातार जनता के सम्पर्क में रहेंगें तथा लक्ष्य 2018 में जयपुर शहर की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा को विजय बनाना तथा 2019 में जयपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा को विजय बनाना हमारा लक्ष्य होगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर के महामंत्री राजकुमार रोहिल्ला, नरेश शर्मा सहित सभी पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहें।