Gujarat model

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आस्था से जुड़े सभी चीजों का सम्मान है। भले ही वो गीता हो या फिर कुरान। लेकिन देश तो सिर्फ और सिर्फ संविधान से ही चलेगा। उन्होंने कहा कि मैं उनसे (आरएसएस) पूछता हूं, मेरे दोस्त आप आप लोगों को दबा रहे हैं, लेकिन उपनिषद में साफ लिखा कि हर व्यक्ति समान है। तो फिर आप अपने ही धर्म में कही गई बात को आखिर किस तरह नकार सकते हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि बुंनियादी तौर पर तो भाजपा ने भारत को समझा ही नहीं, उसे तो सिर्फ नागपुर (संघ मुख्यालय) की भाषा ही समझ में आती है। पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से राहुल ने कहा कि आरएसएस व भाजपा से लड़ रहा हूं इसलिए इन दिनों गीता और उपनिषद पढ़ रहा हूं। राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया और कहा कि भाजपा अब यह पूरी तरह मान बैठी है कि संसार का सारा ज्ञान केवल प्रधानमंत्री को ही है। ब्रह्माण्ड का सारा ज्ञान उनके पास से ही आता है। देश में अपनी असहमति व्यक्त करने का अधिकार तो सभी को है, किसी एक विचार को थोपना किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। चाहे वह तमिलनाडु या फिर यूपी। तमिलनाडु की संस्कृति, वहां की भाषा, लोग व खान-पान अन्य राज्यों की तरह भारत की एक ताकत है। तमिलनाडु से उनको विशेष जुड़ाव है। अब तो उन्होंने तमिल फिल्मों को देखना शुरू कर दिया है तो वहां के लोगों की संस्कृति को पढ़ रहे हैं। हालांकि राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई। पार्टी के मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 15 साल पूरा होने तक वे योगा भी करने लग जाएंगे। बता दें कि डीएमके नेता करुणानिधि के 94वें जन्मदिवस के अवार पर राहुल गांाध्ी चेन्नई गए थे। वहां राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस व भाजपा का मुकाबला करने के लिए अब वे इन दिनों उपनिषद व भगवद् गीता पढ़ रहे हैं।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY