नई दिल्ली। लखनऊ में समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह जारी है। गैरभाजपाई और गैरकांग्रेसी नेताओं को एक मंच पर लाने की मुलायम की कवायद सही रास्ते पर जाती मालूम हो रही है। चलिए बताते हैं आपको की इस समारोह पर किसने क्या कहा-भाजपा नेता उमा भारती ने कहा, मुलायम सिंह जी की पार्टी और उनकी सरकार का ये विदाई उत्सव है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, हम यहां सपा के सिल्वर जुबली इवेंट में हिस्सा लेने आए हैं। फिलहाल तक गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है। जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा, महागठबंधन को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है। आगे क्या होगा देखते हैं।
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा, जैसे बिहार से बीजेपी को खदेड़ा था उसी तरह से यूपी से भी खदेडना है।सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के कहने पर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव गैर भाजपाई व गैरकांग्रेसी नेताओं को इस आयोजन में लाने की कवायद कई दिनों से कर रहे हैं। मुलायम की कोशिश है कि सभी समाजवादी पार्टीज़्यो को एक छतरी के नीचे लाया जाए और यूपी के चुनाव में भाजपा के खिलाफ मजबूत गठजोड़ पेश किया जाए। सूत्र बता रहे हैं कि इन दलों के नेता सपा के आंतरिक घमासान शांत होने के इंतजार में हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर नेता चाहते हैं कि सपा पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को औपचारिक तौर पर गठबंधन का नेता तय कर दे, तभी गठजोड़ करना उचित होगा।

LEAVE A REPLY