नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवा को धर्मतल्ला में एक सभा के दौरान देश से भाजपा को हटाने का नारा देते हुए कहा कि नोटबंदी हो या फिर जीएसटी सब भाजपा की असफलता की कहानी है। नोटबंदी के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ।
राजस्थान, हो या कर्नाटक या फिर मध्यप्रदेश और अन्य जगह बड़े घोटाले हुए हैं। देश की जीडीपी घटी तो एनपीए बढ़ा। अन्य देशों से रिश्तों में खटास आई। भूटान, नेपाल और बांग्लादेश से रिश्ते तल्ख हुए। आज देश में गोरक्षा के नाम गोरक्षक बने हैं। भले ही राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा उम्मीदवार जीत गया हो, लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में कुछ और विपक्षी दलों ने साथ में आने की घोषणा की है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में हालात राष्ट्रपति चुनाव की तरह नहीं होंगे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए जिन पार्टियों ने भाजपा का साथ दिया वे लोकसभा चुनाव में साथ नहीं होंगी।
-कट चुकी है जेब
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यदि भाजपा यह मान बैठी है कि 2019 का वोट वह अपनी जेब में रख चुकी है तो समझ लेना चाहिए अब उसकी जेब कट चुकी है। टीएमसी सहित लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, डीएमके, नवीन पटनायक, उमर अब्दुल्ला और अन्य भाजपा के खिलाफ ही हैं। उन्होंने दावा किया कि 2019 में भाजपा को बंगाल से एक भी सीट नहीं मिलेगी। यह चैलेंज है कि हम समूचे भारत देश से भाजपा को मिट्टी में मिला देंगे। अब 9 अगस्त से 30 अगस्त तक देशव्यापी भाजपा भारत छोड़ो आंदोलन चलाया जाएगा। जो भी टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा।