जयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार के एक केबिनेट मंत्री की मुश्किल बढ़ गई है। नर्सिंग कॉलेज को मान्यता दिलाने के बहाने इस केबिनेट मंत्री के पुत्र का एक आॅडियो वीडियो राजस्थान में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मान्यता दिलाने के लिए पैसे लेने और मान्यता नहीं मिलने पर पैसे वापस लेने संबंधी वार्तालाप है। यह वार्तालाप मीडिया में आने के बाद केबिनेट मंत्री के साथ राज्य सरकार की मुश्किल भी बढ़ गई है। कांग्रेस ने इस मामले को मुद्दा बना लिया है। मंत्री के क्षेत्र में धरने-प्रदर्शन तो हो रहे हैं, वहीं बड़े-बड़े बैनर-होर्डिंग्स भी लग गए हैं। अब कांग्रेस ने साफ कह दिया है कि जब तक मंत्री का इस्तीफा नहीं होगा, तब तक वे सरकार पीछा नहीं छोड़ेंगे और ना ही मंत्री का।
कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा काकू ने चेतावनी दी है कि मंत्री का विधायक और मंत्री पद से इस्तीफे के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। मंत्री जहां भी जाएंगे, कांग्रेस कार्यकर्ता काले झण्डे दिखाएंगे। यहीं नहीं कांग्रेस ने विधानसभा पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। काकू ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार भी भ्रष्ट मामला सामने आने पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मंत्री को बचाने में लगी है सरकार है, जो जाहिर करता है कि सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार खात्मे की बात करती है, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के मामले सामने आने पर भी उन्हें बचाने में लगी रहती है। कांग्रेस ने अजमेर के किशनगढ़ दौरे पर चिकित्सा मंत्री को काले झण्डे दिखाने का फैसला किया है।