जयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनावों को लेकर आगामी कार्यक्रमों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, छगन माहुर, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी ने सम्बोधित किया। जिसमें नेशन विद नमो वाॅलिन्टियर, यूथ पालिर्यामेन्ट, यूथ आइकाॅन नेटवर्क, कैम्पस एम्बेसडर एवं पहला वोट मोदी को कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की गई।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी हो और फिर से भाजपा ‘‘मिशन-25’’ को फतेह करने में सफल रहे। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री जे.पी. यादव, प्रदेश प्रवक्ता दीक्षा खण्डेलवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश मीणा, राजेश गुर्जर एवं सुमित अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।