Note-Bandi

नई दिल्ली: नोटबंदी की पहली वर्षगांठ पर मदुरै में कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन करेंगे। द्रमुक ने उन नेताओं की एक सूची जारी की है जो राज्य के विभिन्न हिस्सों में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे। कार्यकर्ता काली शर्ट पहन कर इस प्रदर्शन मे शामिल होंगे।

सूची के मुताबिक, स्टालिन दक्षिण तमिलनाडु के मदुरै में प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे जबकि अन्य वरिष्ठ नेता डी. मुरूगन और आई. परेयासामी क्रमश: तिरूचिरापल्ली और डिंडिगुल में नोटबंदी के खिलाफ कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्टालिन की बहन और द्रमुक की राज्यसभा सदस्य कनिमोइ कोयंबटूर में आयोजित होने वाले प्रदर्शन में शिरकत करेंगी। पार्टी ने कल चेन्नई सहित बारिश प्रभावित आठ जिलों में प्रदर्शन नहीं करने की घोषणा की थी। स्टालिन की घोषणा के मुताबिक द्रमुक के कार्यकता आठ नवंबर को काली शर्ट पहन कर ‘काला दिवस’ मनाएंगे और धरना देंगे। कांग्रेस सहित 18 राजनीतिक दलों ने राजग सरकार के नोटबंदी के निर्णय के खिलाफ सभी राज्यों में प्रदर्शन का निर्णय लेते हुये कहा कि इससे ‘लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।’’

LEAVE A REPLY