ashleel veediyo

जयपुर। जयपुर के करधनी थाना इलाके में हुए ब्लेकमैलिंग के मामले में महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-9 जयपुर मैटàो ज्योति पटेल ने आरोपी युवती एवं उसके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में कालवाड़ रोड, गोविन्दपुरा निवासी राकेश प्रकाश खींची ने 6 अप्रेल को अदालत में ग्राम महरोली श्रीमाधोपुर (सीकर) निवासी रीना सांखला, उसके पिता राजेन्द्र व मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 192, 193, 195, 211, 384, 388, 389/34 एवं 12० बी के अन्तर्गत इस्तगासा पेश किया था। परिवादी के एडवोकेट राजेन्द्र देहरान ने कोर्ट को बताया कि रीना सांखला ने तनवी पहाड़िया के नाम से 15 सितम्बर, 2०16 को परिवादी के फेसबुक पर दोस्त बनाने की रिक्वेस्ट की थी, जिसे स्वीकार नहीे किया। अगले दिन पुन: हैलो का मैसेज आया था। बाद में परिचय हुआ तो युवती ने स्वयं को दिल्ली निवासी बताया था। इससे पहले अगस्त, 2०16 में युवती की परिवादी के साथ शादी की भी बात चली थी। परिवाद में आरोप है कि युवती शादी करने का दबाव डाल रही है तथा शादी नहीं करने पर 10 लाख रुपए देने की कह रही है। पीड़ित ने 16 मार्च को एसओजी एवं पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट देकर न्याय की गुहार लगाई थी।

LEAVE A REPLY