Bliss of Shakti Peetha

धर्मशाला । रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण प्रदेश के शक्तिपीठों में खूब श्रद्धालु उमड़े और मां का आशीर्वाद लिया। श्री नयनादेवी, श्री चिंतपूर्णी, श्री ज्वालामुखी, श्री चामुंडा जी व श्री बज्रेश्वरी देवी जी के मंदिर में उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के श्रद्धालु पहुंचे।  मंदिरों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। साथ ही श्रद्धालुओं को अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई हैं। पांचों शक्तिपीठों में हर मंदिर की खास महत्ता है। मां सत्ती के गिरे अंगों को लेकर नामित हुए इन मंदिरों में हर कोई आकर पुण्यफल की प्राप्ति करता है। मां श्री चिंतपूर्णी में रविवार को 22 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। तीसरे नवरात्र को मंदिर में 8,79,142 रुपये चढ़ावा चढ़ा। इसके अलावा 19 ग्राम सोना, 981 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित की।

मां श्री नयना देवी के दरबार में 40 हजार श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी। दूसरे नवरात्रे को मंदिर में 10,06,296 रुपये नकद व 13 ग्राम 5 सौ मिलीग्राम चांदी का चढ़ावा चढ़ा। मां श्री बज्रेश्वरी मंदिर में करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर में 2,96,727 रुपये, 17 ग्राम सौ मिलीग्राम सोना व 418 मिली ग्राम चांदी चढ़ी। मां श्री ज्वालामुखी मंदिर में चौथे नवरात्र पर करीब 25 हजार ने मां के दर में हाजिरी लगाई। तीसरे नवरात्र पर 4,47, 043 रुपये नकद, 500 मिली ग्राम सोना व 400 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित की गई।

LEAVE A REPLY