Bolero

जयपुर।  राजस्थान में धौलपुर जिले के सरमथुरा पुलिस थाना क्षेत्र में नवरात्री पर्व के दौरान एक माता के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे 7 लोगों को एक बोलेरो गाड़ी ने रोंद दिया। मौके पर ही इनकी मौत हो गई, ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे । हादसे में 18 लोग घायल हो गए। घायलों को करौली जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

हादसा बुधवार सुबह करीब 4 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार धौलपुर जिले के बनोरा रोड़ बैरा बाग बाड़ी गांव की दो दर्जन महिलाएं अपने बच्चों के साथ बुधवार सुबह 3 बजे विलोनी माता मंदिर में दर्शन के लिए पैदल रवाना हुई। भजन गाती हुई इन महिलाओं और बच्चों का  काफीला जैसे ही सरमथुरा बाइपास पर पहुंचा तो तेज गति से आ रही एक बोलेरा गाड़ी इन्हे रोंदती हुई आगे बढ़ गई। गाड़ी के नीचे आने से चार महिलाओं एवं तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसे में घायल 18 लोगों को करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस थाना अधिकारी युद्धिष्ठिर सिंह ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। बोलेरो चालक हादसे के बाद गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गया । गाड़ी जब्त कर ली गई,चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY