मुंबई। निर्देशक मुजफ्फर अली की फिल्म ‘जांनिसार’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली फैशन स्टाइलिस्ट व उद्यमी पर्निया कुरैशी का कहना है कि फिलहाल वह फिल्मों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहीं, क्योंकि उनकी अन्य प्राथमिकताएं भी हैं। पर्निया ने लॅक्मे फैशन वीक विटंर/फेस्टिव 2017 में मोनिका निधि ब्रांड के लिए रैंप वॉक किया। उन्होंने कहा, फिलहाल मैं फिल्मों पर फोकस नहीं कर रही।
मैं इनके खिलाफ नहीं हूं, लेकिन इस समय इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं हूं। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान पॉप अप शॉप और मेरे शास्त्रीय नृत्य करियर पर है। दिल्ली की रहने वाली मोनिका और निधि ने अपना रचनात्मक परिधान संग्रह पेश किया। परिधानों के रूपांकन विक्टोरिया युग से प्रेरित थे, जबकि बॉलरूम स्कर्ट, चोली, क्रॉप टॉप पर आधुनिकता की छाप थी। पर्निया ने आइवरी रंग के लहंगे और स्टाइलिश चोली में रैंप वॉक किया, जो आधुनिक दौर की महिलाओं के लिए शादी का शानदार परिधान था। अभिनेत्री ने कहा कि ये परिधान खूबसूरत हैं और ये काफी युवतियों को अपील करेंगे। मकसद ऐसे खूबसूरत परिधान तैयार करने का होना चाहिए, जो बिक सकें और डिजाइनर इस मकसद में काफी हद तक कामयाब रहे हैं।