जयपुर. राजधानी जयपुर में अगले साल मार्च में बॉलीवुड के सितारों का मेला लगेगा। हिन्दी सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी के आयोजन के लिए रविवार को एग्रीमेंट हुआ। जयपुर के अल्बर्ट हॉल में हुई इस सेरेमनी में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहीं। इस 25वें आईफा अवॉर्ड शो के लिए पर्यटन कमिश्नर विजय पाल ने एमओयू साइन किया। इस मौके पर आईफा के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश अय्यर मौजूद रहे। यह आयोजन अगले साल जयपुर में 7 से 9 मार्च तक आयोजित होगा। आईफा अवॉर्ड शो तीन दिन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में सात मार्च से शुरू होगा। यह इंडिया में दूसरी बार आयोजित हो रहा है, इससे पहले साल 2019 में मुंबई में यह शो हुआ था। आईफा का आयोजन जयपुर में होने से टूरिज्म और इंडस्ट्री की दृष्टि से फायदा होने की उम्मीद है। टूरिस्ट इंडस्ट्रीज के एक्सपर्ट का कहना है कि सेलिब्रिटी के आने से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिस्ट्स की डिमांड बढ़ेगी। जयपुर में अब तक इंटरनेशनल लेवर का जो आयोजन होता है उसमें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल प्रमुख है। आईफा का 25वां एडिशन जयपुर में होना पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण इवेंट है। आज हमने आईफा की टीम के साथ एमओयू साइन किया है। जयपुर इंडिया का दूसरा ऐसा शहर होगा, जहां आईफा आयोजित किया गया है। यह राइजिंग राजस्थान की ही एक पहल है। मार्च में इवेंट होगा। एंटरटेनमेंट और पर्यटन की दृष्टि से कई तरह के निवेश यहां होंगे। यह तीन दिन का अवॉर्ड समारोह होगा। इसमें एक दिन म्यूजिक के अवॉर्ड होंगे। दूसरे दिन फिल्मों के अवॉर्ड आयोजित किए जाएंगे। हमें राजस्थान आकर बेहद खुशी हो रही है। हमारा यह इवेंट ग्लोबल है। मुंबई के बाद अब हम इंडिया में जयपुर की तरफ रुख कर रहे हैं। राजस्थान हमेशा बॉलीवुड के करीब रहा है। इस आयोजन को ऐतिहासिक अनुभव का फायदा मिल जाएगा। राजस्थान के बैकड्रॉप पर यह आयोजन बेहद खास होने वाला है। इस साल 24वें आईफा अवॉर्ड शो का आयोजन आबूधाबी के यास में 27 से 29 सितंबर तक होगा। इस शो के लिए हाल ही में मुंबई एक प्रेस कांफ्रेंस हुई। जिसमें शो के होस्ट करण जौहर व शाहरूख खान के साथ और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी मौजूद थे। कांफ्रेंस में किंग खान का मजाकिया अंदाज भी दिखा। इस शो के लिए दीया कुमारी को भी निमंत्रण दिया गया है।
- अजब गजब
- कर्मचारी संघ
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- पॉलिटिकल
- पीएमओ इंडिया
- बॉलीवुड
- भाजपा
- मस्त खबर
- सीएमओ राजस्थान