नई दिल्ली। स्प्रिंट बादशाह उसेन बोल्ट ने एक बार फिर कई दिग्गज खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए चौथी मर्तबा खेलों का ऑस्कर कहे जाने वाले लारेस विश्व पुरस्कार समारोह में स्पोटर्समैन ऑफ द ईयर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। चौथी मर्तबा यह ट्रॉफी जीतकर बोल्ट अब रोजर फेडरर व सेरेना विलियम्स की जमात में शामिल हो गए। इसी तरह जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने महिला वर्ग में यह सम्मान हासिल किया। ये दोनों खेल के सबसे लंबे और सबसे छोटे एथलीट हैं। जहां बोल्ट 1.95 मीटर लंबे हैं तो सिमोन की लंबाई महज 1.45 मीटर है। इन दोनों ही खिलाडिय़ों ने रियो ओलंपिक खेलों में अपने दमखम का परिचय दिया। लारेस पुरस्कार की शुरुआत 17 साल पहले हुई। बोल्ट ने 2009, 2010 और 2013 में यह पुरस्कार जीता था, उन्होंने चौथी बार खेलों का ऑस्कर कहे जाने वाला पुरस्कार जीता। उसेन बोल्ट ने यह पुरस्कार महान खिलाड़ी माइकल जॉनसन के हाथों प्राप्त किया। उन्होंने शानदार पुरस्कार के लिए शुक्रिया अदा किया। कहा कि लारेस मेरे लिये बड़े पुरस्कारों में एक है। इसी तरह ओलम्पियन जिमनास्टिक चैम्पियन सिमोन ने रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बल पर स्पोट्र्स वुमैन ऑफ द ईयर ट्रॉफी हासिल की। इसी तरह सर्वकालिक ओलंपियन तैराक माइकल फेल्प्स ने कमबैक ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। फेल्प्स नरे पूल में वापसी करते हुए 5 और स्वर्ण पदक जीते। गौरतलब है कि फेल्प्स ने वर्ष 2012 ओलंपिक के बाद तैराकी से संन्यास ले लिया था।

LEAVE A REPLY