– मॉक ड्रिल में मॉल एरिया को बनाया छावनी
जयपुर. जयपुर में टोंक रोड पर स्थित एक मॉल में गुरुवार सुबह बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। बम मिलने की सूचना पर आसपास के थानों का जाब्ता, एटीएस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, एफएसएल और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने सर्च में सवा घंटे में मॉल की पार्किंग में मिले बम को डिफ्यूज किया। बजाज नगर एसएचओ शीशराम मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 11:37 पर पुलिस कंट्रोल रूम को टोंक रोड पर बिग बाजार में बम लगे होने की सूचना मिली। बम की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों को बताया गया। सूचना मिलने के महज कुछ ही मिनटों में डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राजीव पचार सहित आसपास के थानों को जाब्ता मौके पर पहुंचा। जिसने तुरंत बिग बाजार और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया।
लोगों को बाहर निकालने के दौरान ही एटीएस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, एफएसएल और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीमों ने रोड के दोनों तरह के वाहनों और लोगों के आने-जाने का रास्ता रोक दिया। डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से बम की तलाश शुरू की गई। सर्च करने पर बम बिग बाजार की पार्किंग में मिला। बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज किया। सर्च से लेकर बम डिफ्यूज का ऑपरेशन करीब सवा घंटे तक चला। बम डिफ्यूज कर लोगों की जान बचाई गई। पार्किंग में मिले बम के डमी होने और मॉक ड्रिल का पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY