नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस स्टेशन पर आने और जाने वाली सभी रेलगाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तड़के 4.10 बजे बम की सूचना मिली, जिसमें कहा गया गया कि स्टेशन पर एक रेलगाड़ी के भीतर बम रखा है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) खोजी कुत्तों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रहे हैं। लेकिन बम मिलने का कोई समाचार नहीं। फिर पुलिस ने एहतियातन सारी सुरक्षा व्यवस्था को चॉक-चौबन्द कर रखा है। और हर संदिग्ध से गहनता से पूछताछ की जा रही है। किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। पुलिस कोई रिस्क लेना नहीं चाहती। इसलिए सुरक्षा को हाईअलर्ट पर रखकर ही इस सारे घटनाक्रम को अंजाम दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY