भोपाल। एक ओर भर्ती परीक्षा के पेपर बाजार में बिके। फूड कापोर्रेशन आॅफ इंडिया (एफसीआई) में वॉचमैन भर्ती का पेपर परीक्षा से पहले ही बाजार में आ गया और लोगों तक पहुंच भी गया। जिसने पैसे दिए, उसके पास पेपर पहुंचा। बताया जाता है कि इस भर्ती परीक्षा को विभाग के कर्मी की शह है और उसके परिचितों ने पेपर को बाजार में बेचा है। बताया जाता है कि इन्होंने दलालों को एक करोड़ रुपए में पेपर बेचा है।
फिर दलालों ने पांच से दस लाख रुपए तक पेपर की बिकवाली की है। हालांकि पेपर बाजार में बिकने की सूचना पर मध्यप्रदेश पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) भी एक्टिव हो गया। इन्होंने इस मामले में दो दलालों को धरा है, साथ ही इन दलालों से पेपर खरीदने वाले करीब चार दर्जन लोगों को अरेस्ट किया है। हालांकि मुख्य आरोपी पकड़ से दूर है, जिन्होंने यह पेपर बाजार में बेचा है। पुलिस टीमें दबिश दे रही है। पुलिस ने ग्वालियर के एक होटल दलालों व परीक्षार्थियों को पकड़ा है। मामले की पडताल में ओर भी कई आरोपी धरे जा सकते हैं, साथ ही दूसरी भर्ती परीक्षाओं में भी हुई गड़बड़ी पकड़ी जा सकेगी।