delhi book fair

जयपुर। आरबीडी पब्लिकेशन की ओर से प्रकाशित पुस्तकों की बिना अनुमति हूबहू नकल कर विक्रय करने के मामले में एसीएमएम-9 जयपुर मेट्रो मुनेश चंद यादव ने सोडाला एसएचओ को आरोपी महेन्द्र चांदा, सत्यम पब्लिकेशन आगरा रोड दौसा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर नतीजा रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है। कोर्ट ने परिवादी फर्म के कर्मचारी धर्मेन्द्र गुप्ता के परिवाद पर ये आदेश दिए हैं। परिवादी ने कॉपीराइड उल्लंघन का आरोप लगाया है।

परिवादी के एडवोकेट महेश भोजक ने कोर्ट को बताया कि फर्म आरबीडी पुस्तकों का प्रकाशन एवं विक्रय के साथ लेखकों को रॉयल्टी भी देती है। फर्म ने लेखक विनोद गुप्ता से 11 दिसम्बर 2०17 को इकरारनामा कर रीट लेवल-प्रथम व द्बितीय सामाजिक विज्ञान की 1० टेस्ट सीरिज प्रकाशित की थी। सत्यम पब्लिेकेशन ने पुस्तकों की हूबहू कॉपी कर इसका बेचान कर दिया। परिवादी फर्म ने लीगल नोटिस दिया और एसएचओ सोडाला एवं डीसीपी को शिकायत दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY