जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर आज प्रदेश कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति, प्रचार-प्रसार
समिति, घोषणा पत्र समिति, मीडिया एवं कम्यूनिकेशन, अनुशासन समिति, प्रोटोकॉल समिति, यातायात एवं व्यवस्था समिति, पब्लिसिटी एवं पब्लिकेशन समिति की बैठकें आयोजित हुई, जिनमें आगामी विधानसभा चुनावों की
तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
पायलट ने बताया कि घोषणा पत्र समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि समिति के सदस्य राजस्थान प्रदेश के समस्त जिलों
में जाकर किसान, युवा, छात्र, महिला, बेरोजगारों सहित समाज के सभी वर्गों से संवाद स्थापित करेंगे और स्थानीय समस्याओं
एवं जनता की आवश्यकताओं का अध्ययन करेंगे तथा उनकी भावना के अनुरूप प्रदेश कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा जो कि जनता का घोषणा पत्र होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र भारतीय जनता पार्टी की तरह झूठे जुमलों का
संकलन नहीं होगा। पायलट ने कहा कि राजस्थान की कै�पेन कमेटी राज्य के सभी संभाग स्तर पर प्रचार हेतु सेंटर स्थापित
करेगी जिसके माध्यम से चुनावों के दौरान पार्टी के कार्यों एवं नीतियों का प्रचार किया जाएगा एवं भाजपा द्वारा जनता से किए गए
झूठे वादों, दावों व जुमलों का खुलासा किया जाएगा और सरकार की वादाखिलाफी व भ्रष्टाचार को ऊजागर करने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आगामी 21 अक्टूबर को ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में समस्त बूथों पर ”बूथ जिताओ-भ्रष्टाचार मिटाओÓÓ के
संकल्प के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत किया है जिसका
पर्दाफाश बूथ स्तर पर उक्त कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक, प्रिन्ट एवं सोश्यल मीडिया के
समन्वय को स्थापित कर पार्टी के विचारों से आमजन को अवगत करवाया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव
व राजस्थान प्रभारी श्री अविनाश पाण्डे ने कहा कि चुनाव संचालन हेतु गठित सभी कमेटियों में सम्मिलित सदस्यों ने अपने कार्य
संभाल लिए है और सभी समितियां समन्वय के साथ कार्यों का संचालन करेगी तथा चुनावों में भारी सफलता कांग्रेस पार्टी को मिलेगी।