पुणे। भारत दौरे पर आई आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए पहला दिन मिला-जुला ही रहा। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर व मैट रेनशॉ ने सधी शुरुआत दी। 82 रन के स्कोर पर डेविड वार्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरते ही मैट रेनशॉ उनके पास पहुंचे और कुछ कहकर पवैलियन की तरफ चलते बने। यह स्थिति खिलाडिय़ों के साथ मैदान पर मौजूद दर्शकों के लिए चर्चा का विषय बन गई। मेहमान टीम के एक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आउट होने के बाद जब पवैलियान की ओर जाने लगे तो उनसे पहले ही मैट रेनशॉ ने दौड़ लगा दी। इस दृश्य दर्शकों के लिए हैरान करने वाला था। बाद में पता चला कि मैट रेनशॉ पेट खराब होने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हुए हैं। इस पर कमेंटेटर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आप को जब जाना होता है, तो जाना ही होता है। वहीं सोशल मीडिया पर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। लोगों ने उनकी इस स्थिति पर मजाक उड़ाया तो सहानुभूति भी जतायी। जैरिड हैकेट नामक शख्स ने कमेंट किया, मैट रेनशॉ आप चिंता न करें। शर्म त्याग, जाने छिपाकर दर्द सहने से अच्छा है। रविंद्र जडेजा के पैरोडी अकाउंट से ट्वीट सामने आया। जिसमें लिखा था कि सर रविंद्र जडेजा का सामना करना आसान नहीं, ऑस्ट्रेलियाई बच्चों को मैदान पर नहीं भेजना चाहिए था। वहीं अन्य कमेंटस थे कि पहली देखा कि किसी खिलाड़ी को पेट साफ करने के लिए रिटायर होना पड़ा हो। ये भारतीय मसालों ने किया। इसी तरह अक्षय पंचवाघ नामक ट्विटर यूजर ने टवीट किया मैट रेनशॉ का विकेट किसने लिया? जवाब में वड़ा पाव, मिसल पाव, भेल और पानी पुरी चार विकल्प दिए गए थे। बरहाल जो भी हो पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 256 रन का स्कोर बनाया।

LEAVE A REPLY