Bouncers beat

नयी दिल्ली : सिनेमा हॉल के एक प्रबंधक द्वारा मुफ्त में फिल्म देखने की अनुमति नहीं देने पर बाउंसरों के एक समूह ने उसकी कथित पिटाई कर दी। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। मंगलवार की आधी रात को घटी यह घटना दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस की है। यह सिनेमा हॉल नॉर्थ स्कॉयर मॉल में स्थित है जिसमें कई क्लब और लाउंज भी हैं। शक जताया जा रहा है कि आरोपी मॉल में मौजूद किसी क्लब के कर्मचारी हैं।

पुलिस ने बताया कि नशे में धुत ये शख्स मुफ्त में फिल्म देखने की मांग कर रहे थे। अरुण कुमार के मना करने पर उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज और मार-पीट की। यह घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पुलिस ने इस बाबत एक मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY