box office, FILM ACTOR, Akshay Kumar, Gold FILM, Great Goal, Two SHOWS, House Full
box office, FILM ACTOR, Akshay Kumar, Gold FILM, Great Goal, Two SHOWS, House Full

जयपुर। स्वतंत्रतता दिवस पर रिलीज हुई फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म पहले दो शो में ही छा गई है। फिल्म का पहला व दूसरा शो सुपरहिट रहा। शाम के शो भी एडवांस बुक है। सौ फीसदी टिकटें बुक रही है। फिल्म की कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। फिल्म में डामा है, रोमांस है, हकीकत है तो देश के लिए जज्बा। कही भी फिल्म कमजोर नहीं दिखती है।

फिल्म निर्देशक रीमा कागती और मौनी रॉय की इस फिल्म में अक्षय कुमार की अदाकारी बेहतरीन रही। पन्द्रह अगस्त को स्वतंतता दिवस के मौके पर आई इस फिल्म के प्रति लोगों की दिवानी देखने को मिली है। पन्द्रह अगस्त की छुट्टी का लाभ भी फिल्म को मिला है। ऐसे में इस वीक यह फिल्म बड़ी कमाई कर सकती है। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि फिल्म पहले वीक में १०० करोड़ का आंकडा पार कर सकती है।

दर्शक फिल्म में फिलमाए गए इमोशन, कॉमेडी, ड्रामा, इतिहास, खेल-खिलाड़ी, रोमांस और देशभक्ति को देख प्रसन्न दिखे। दर्शकों का कहना था कि फिल्म की कहानी शानदार है। गाने भी बेहतरीन है। खासकर अक्षय कुमार की अदागारी शानदार रही।

LEAVE A REPLY