नयी दिल्ली : नव वर्ष के पहले दिन सुबह जल्दी स्नान नहीं करने के लिए अपने पिता की फटकार के बाद 10 वर्षीय लड़के ने आज कथित तौर पर खुदकुशी कर ली ।पुलिस ने बताया कि पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला लड़का अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी उसके पिता ने उसको फटकार लगा दी ।
इसके बाद लड़का तौलिया लेकर बाथरूम नहाने गया । हालांकि, काफी देर तक उसके अभिभावक इंतजार करते रहे। इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया तो वह एक पाइप पर तौलिया से लटका हुआ पाया गया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया ।डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।